Australia's legendary wicket-keeper batsman Adam Gilchrist has made a name for himself, as he is rated as one of the most deadly openers in world cricket to date. As the Hall of Famer celebrates his 49th birthday, fans recall his glory days from the past. On the same note, we present some of his major records in the sport. Gilchrist had a special love for performing against Sri Lanka, as he holds the record of smashing the most centuries against the side (7). While six of the centuries have come in ODIs, only one has come in the Tests.
विश्व क्रिकेट में विकेटकीपर की धारणा अगर किसी खिलाड़ी ने बदलकर रख दी तो वो एडम गिलक्रिस्ट थे. पहले ये समझा जाता था कि विकेटकीपर सिर्फ विकेट के पीछे गेंद पकड़ने के लिए है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. बस थोड़ी बहुत बल्लेबाजी आनी चाहिए. काम बन जाएगा. पर एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ इस धारणा को गलत साबित किया. बल्कि उन्होंने बल्ले से जवाब देते हुए बताया कि एक विकेटकीपर खिलाड़ी टीम का सबसे बड़ा मैच विनर भी हो सकता था. जो पारी की शुरुआत करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दे. और टेस्ट क्रिकेट में छठें नम्बर पर आकर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और मैच भी जिताए.
#AdamGilchrist #Australia #MSDhoni